उत्तराखँड में पड़ रही कड़ाके की ठंड़
उत्तराखँड के कई जिलों में कड़ाके की ठंड़ बरस रही है
उत्तराखँड में मौसम इन दिनो काफी ठंड़ा है लोग इस सर्दी जहां पर्यटको के लिए ये एक सुहाना मौसम है तो वही स्थानीया लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रदेश में कई महिनों से बारिश नहीं हुई लेकिन तापमान में लगातार गिरवाट आ रही है
जहां एक तरफ पहाड़ोंं में पाला पड़ रहा है तो वही मैदानी इलाकों में कोहरा दिखाई दे रहा है
वही बढ़ती ठंड़ के चलते नीती घाटी में बहने वाली नदी नाले पूरी तरह से दमकर बर्फ बन चुके है
नीती घाटी का तापमान - 15 डिगी है जिसके कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
आप को बता दे की अभी फिलहाल पहाड़ों में मौसम साफ है जिसके चलते बर्फबारी देखने को नहीं मिली
मोनिका नेगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें